PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-राजसमंद में केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 3 दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएंगा।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी एवं पंजीकरण के लिए आगामी 4 सितम्बर 6 सितंबर तक तीन दिवसीय कैंप का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा।
शिविर जिले में एवीवीएनएल के सभी सहायक अभियंता कार्यालयों में आयोजित होंगे। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य देश में हर घर को स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से जोड़ना है। इस योजना के तहत सरकार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के गरीब और निम्न आय वर्ग के परिवारों को सोलर पैनल उपलब्ध कराती है, जिससे वे अपने घरों की बिजली की आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं।
इस योजना के तहत घर पर सोलर पैनल लगाने पर 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी का प्रावधान है।