PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-राजसमंद में शुक्रवार को एक व्यक्ति की हत्या के मामले में उसके सगे भाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने रंजिश के कारण अपने ही भाई पर चाकू से कई वार किए, जिससे अस्पताल में घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
चारभुजा पुलिस थाना इंचार्ज गोवर्धन सिंह ने बताया- 31 अगस्त को पीड़िता पुष्पा (19) पत्नी शंभु सिंह दसाणा राजपूत निवासी लावरी की भागल सुखार ने चारभुजा पुलिस थाने पर रिपोर्ट पेश की।
रिपोर्ट के अनुसार 30 अगस्त को सायं करीब साढे सात बजे पीड़िता अपनी जेठानी छगुबाई पत्नी बाबू सिंह दसाणा निवासी लावरी की भागल सुखार दोने घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान अचानक उनके ससुर शिव सिंह पुत्र तेज सिंह दसाणा के बचाओ बचाओ के चिल्लाने की आवाज आई। पास जाकर देखा तो ससुर के छोटे भाई किशन सिंह पुत्र तेजसिंह दसाणा के हाथ में चाकू था। उसने चाकू से ससुर के पेट समेत अनेक हिस्सों पर वार किए, जिससे ससुर नीचे गिर पड़े और उनके पेट से खून निकलने लगा।
इसके बाद किशन सिंह मौके से चाकू लेकर भाग गया। बाद में ससुर को हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उनके ससुर को मृत घोषित कर दिया। बहू ने बताया कि उनके ससुर का छोटा भाई आपस में रंजिश रखता था।
पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद चारभुजा पुलिस की टीम ने हत्या के आरोपी सगे भाई को किशन सिंह (35) को डिटेन कर गिरफ्तार किया।