PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-राजसमंद में बनास नदी के टापू पर फंसी आठ गायों का रेस्क्यू कर सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है।
जानकारी के अनुसार नन्दसमंद के ओवरफ्लों होने के बाद अब बनास नदी में रेलमगरा की ओर पानी बहने लगा है। इस दौरान भाटोली गांव के पुलिया के पास बनास नदी के बीच में बने टापू पर रात्रि के समय से आठ गाय फंस गईं थी।
इस दौरान नदी के पास से गुजर रहे राहगीर मनोज सेन की नजर टापू पर पड़ी जहां गायें फसी हुई थी। बाद में मनोज ने राजसमंद से रेस्क्यू टीम बुलाने के लिए सूचना दी। रेस्क्यू टीम के पहुंचने से पूर्व भट्ट खेड़ा गांव के युवा शंकर लाल गाड्डूलिया भी मौके पर पहुंच गए। शंकर लाल ने हिम्मत दिखाते हुए बनास नदी के पानी मे तैरते हुए टापू पर गायों के पास पहुंचे।
शंकर लाल ने गायों को सुरक्षित दिशा की ओर आगे बढ़ाया। जिससे सभी गाय पानी से बाहर निकाली। शंकर लाल के अनुसार नदी में गहरे गड्डे ओर झाड़ियां हैं। जिसमें गाय के पांव फंसने की आशंका थी। बाद में गायों के बाहर निकलने पर ग्रामीणों ने उनका आभार जताया। इस दौरान मौके पर मनोज सेन, मुकेश सनाढ्य, भूरे खा पठान, मोहन लाल धोबी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।