PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
राजपुरा में 68 वीं जिला स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता क्या हुआ समापनतखतगढ 3 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) सुमेरपुर उपखंड की ग्राम पंचायत गोगरा के अधीन विद्यालय राउप्रावि राजपुरा में 68 वीं जिला स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता 14 वर्षीय छात्र/छात्रा 2024-25 का आयोजन विभागीय आदेशानुसार मंगलवार को समापन हुआ।समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती उर्मिला कंवर, प्रधान सुमेरपुर एवं विशिष्ट अतिथि कुन्दन सिंह पंचायत समिति सदस्य,भंवरलाल मेघवाल सरपंच गोगरा, शेरसिंह पंचायत समिति सदस्य, सुन्दर दान रतनू पीईईओ गोगरा, गजेन्द्र सिंह कोरटा, भगवत सिंह ग्राम विकास अधिकारी गोगरा, संस्था प्रधान मालाराम राठौड़, समस्त स्टॉफ राजपुरा, एसएमसी सदस्य, खेलदल, प्रभारी, भामाशाह एवं सम् सैकडो की तादाद में ग्रामवासी उपस्थित प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में राउप्रावि राजपुरा ने प्रथम स्थान, सेंटपॉल उच्च माध्य विद्यालय पाली द्वितीय स्थान एवं राउप्राति भानपुरा भाखरी तृतीय स्थान प्राप्त किया।छात्रा वर्ग में सेंटपाल उच्च माध्य. विद्यालय पाली ने प्रथम स्थान, राउप्रावि राजपुरा ने वित्तीय द्वितीय स्थान एवं गार्डियन पब्लिक स्कूल पाली में तृतीय स्थान प्राप्त किया सर्वश्रेष्ठ जिम्नास्टिक्त्र मनन फादर चिन्डून स्कूल पाल एवं छात्रा महिमा (सेंटपाल अन्य माध्य. विद्यालय पाली रहे सभी अतिथियो, भामाशाहो व निर्णायक दल का माला व सांके से बहुमान किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती उर्मिला कंवर ने समापन घोषणा के साथ प्रतियोगिता का समापन हुआ। यह मंच संचालन दिनेश कुमार मीणा अध्यापक राउप्रावि राजपुरा ने किया। मौके पर संयोजक चयन समिति भवरू गौरी व शारीरिक शिक्षक जयपाल सांखला का भी संवर का विशेष बहुमान