PALI SIROHI ONLINE
राजस्थान में जारी शीत लहर से बच्चों को राहत प्रदान करने के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है। जोधपुर सहित प्रदेश में पड़ रही शीतलहर के चलते जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी कर जोधपुर जिले में संचालित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में अवकाश घोषित किए हैं।
आदेश के अनुसार शीत लहर एवं ठंड के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए जोधपुर जिले में संचालित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 14 से 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही आदेशानुसार समस्त मानदेयकर्मी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर निर्धारित समय पर नियमित रूप से उपस्थित होकर अन्य आवश्यक कार्य यथावत सम्पादित करेंगे।
स्कूलों में 2 दिन का अवकाश
गौरतलब है कि इससे पहले जोधपुर जिले के स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया था। अब बच्चे 16 जनवरी को स्कूल जाएंगे। 14 और 15 जनवरी को स्कूलों में अवकाश रहेगा। इस संबंध में जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिए थे। बता दें कि रविवार को कलक्टर गौरव अग्रवाल ने जोधपुर जिले में संचालित सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में परिवर्तन का आदेश जारी किया था, लेकिन शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के कारण दो दिन अवकाश घोषित किया गया है