PALI SIROHI ONLINE
राजस्थान में अगले सात दिन तेज सर्दी का अलर्ट जारी है। दिन और रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही है। मौसम केन्द्र ने भी सर्दी को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। इसी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 25 दिसंबर से सर्दी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है।
आज से 10 दिन तक सरकारी स्कूलों में तो सर्दी की छुट्टियां होंगी, लेकिन निजी स्कूलों ने विभाग के आदेश को दरकिनार कर दिया है। निजी स्कूलों ने एक जनवरी से सर्दी की छुट्टियां रखी हैं। इसका खमियाजा छोटे बच्चों को उठाना पड़ रहा है। सरकारी स्कूलों के बच्चे तो छुट्टियां मनाएंगे और निजी स्कूलों के बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल जाएंगे।
विभाग ने सीबीईओ को किया पाबंद
इधर, शिक्षा विभाग ने सर्दी की छुट्टियों को लेकर जारी किए आदेश को गंभीरता से लिया है। विभाग ने जयपुर के सभी सीबीईओ को पाबंद किया है। इतना ही नहीं, निर्देश दिए हैं कि निजी स्कूल अगर आदेश की पालना नहीं करते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाए।
शिक्षा मंत्री ने भी माना सर्दी शुरू
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा विभाग की ओर से घोषित सर्दी की छुट्टियों पर आपत्ति जताई थी। कहा था कि सर्दी से पहले ही छुट्टियां आ जाती हैं। इससे बाद में फिर सर्दी आने पर छुट्टी करनी पड़ती है। ऐसे में पढ़ाई प्रभावित होती है। हाल ही मंत्री ने स्वीकार किया कि जयपुर मौसम विभाग ने सर्दी का अलर्ट जारी किया है, ऐसे में अब सर्दी की छुट्टियां होनी चाहिए। इसके बाद भी निजी स्कूल मनमानी से छुट्टियां जारी कर रहे हैं।
रात आठ बजे पांच डिग्री तक गिरा पारा, ठिठुरन बढ़ी
राजधानी जयपुर में सर्द हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी है। दिन और रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही है। पिछले दो दिन से राजधानी में शीत दिन दर्ज किए जा रहे हैं। मौसम केन्द्र के अनुसार मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री दर्ज किया गया।
रात का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया। शाम पांच बजे दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक रहा। सर्द हवा के बाद रात साढ़े आठ बजे तापमान गिरकर 15 डिग्री तक आ गया। मौसम केन्द्र के अनुसार चार दिन शहर में सर्द हवा का जोर रहेगा। घने कोहरे के साथ बारिश हो सकती है।
कुछ स्कूलों ने की छुट्टी की घोषणा
अधिकतर बड़े स्कूलों ने छुट्टियों की घोषणा नहीं की है, लेकिन कुछ निजी स्कूलों ने शिक्षा विभाग के आदेश के बाद 25 दिसंबर से ही छुट्टियां जारी कर दी हैं। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जुड़े निजी स्कूलों ने भी सर्दी की छुट्टियां कर दीं। सीबीएसई के स्कूलोें के बच्चों को स्कूल जाना होगा।
विभाग का आदेश है कि निजी स्कूलों को छुट्टियां करनी होगी। इसके लिए सीबीईओ को पाबंद किया है। अगर कोई स्कूल खुलता पाया जाता है तो कार्रवाई करेंगे।