
PALI SIROHI ONLINE
जैतारण-रायपुर में मंगलवार को बस स्टैंड पर बस से उतरते समय युवती गिर गई। इस दौरान बस के टायर युवती के पैरों के ऊपर से निकल गए। युवती गर्मी की छुट्टियों में अपने ननिहाल आई थी।
जानकारी के अनुसार-जोधपुर निवासी प्रभात कंवर गर्मी की छुट्टियों में अपने ननिहाल रायपुर आई थी। बस से उतरते समय चालक ने वाहन आगे बढ़ा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवती पूरी तरह नीचे नहीं उतर पाई थी। वह असंतुलित होकर गिर गई और बस के पिछले टायर उसके पैरों से गुजर गए। इससे उसके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए। स्थानीय लोग तुरंत उसे रायपुर के अस्पताल ले गए। यहां से उसकी स्थिति को देखते हुए जोधपुर रेफर कर दिया गया
हेड कॉन्स्टेबल संजय जाखड़ ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही सामने आई है। मामले की जांच जारी है। स्थानीय लोगों और परिजनों ने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है।


