PALI SIROHI ONLINE।
रायपुर-ब्यावर में सेंदड़ा थाना क्षेत्र के देवनगर चांग गांव के पास सोमवार देर रात एक युवक पर नकाबपोश बदमाशों ने लूट की कोशिश करते हुए हमला कर दिया। इस वारदात में देवनगर चांग निवासी महावीर गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीणों की मदद से उसे ब्यावर के अमृतकौर अस्पताल (AKH) में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, महावीर टाइल फर्श का काम खत्म कर बाइक से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में बाइक पर आए कुछ नकाबपोश युवकों ने उसे रोक लिया। आरोप है कि बदमाशों ने जेब से रुपए छीनने की कोशिश की और जब महावीर ने विरोध किया तो उन्होंने लाठियों और घूंसों से उसकी पिटाई कर दी।
इसी बीच, जब दूसरा बाइक सवार वहां से गुजरा तो बदमाश मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों और राहगीरों ने घायल महावीर को सड़क किनारे पड़ा देख अस्पताल पहुंचाया।
सूचना मिलते ही सेंदड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। महावीर ने थाने में अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ लूट और मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
