PALI SIROHI ONLINE
रायपुर-निम्बेड़ा कलां के पास बुधवार सुबह एक युवक का शव मिला है। युवक के गले में धारदार हथियार से वार किया गया था। सूचना पर जैतारण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।
थानाप्रभारी धोलाराम परिहार ने बताया-निम्बेड़ा कलां निवासी कचरूलाल नायक (35) पुत्र पोकरराम नायक का शव गुरुवार सुबह निम्बेड़ा से नोख और रामपुरा के बीच स्थित सुनसान गोचर भूमि में पड़ा मिला। बकरियां चराने गए गांव के युवकों को शव पड़ा दिखा। युवकों ने गांव में आकर इसकी सूचना दी। सूचना पर जैतारण थाना पुलिस पहुंची। जैतारण डीएसपी सत्येन्द्र सिंह नेगी भी मौके पर पहुंचे। अजमेर से फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
बाइक से लाकर यहां फेंका शव
एफएसएल टीम ने गले मे धारदार हथियार से वार कर हत्या का अंदेशा जताया गया। एक्सपर्ट के अनुसार हत्यारा ने दाहिने हाथ का उपयोग कर गले पर चाकू या अन्य किसी वस्तु से वार कर हत्या की है। मौके पर बाइक के टायरों के निशान मिले है। जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि हत्या कर यहां शव फेंका गया है। बाइक पर लाते समय सड़क से लगने के कारण पंजे पर भी निशान बने है। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मजदूरी करता था युवक
थानाप्रभारी परिहार ने बताया कि कचरूलाल ढाबों और होटल पर रहकर मजदूरी करता था। पिछले कई दिनों से काम नहीं होने से वह घर पर थी था। मृतक अपने दो बेटों, पत्नी, मां छोटे भाई और उसका परिवार, बड़ी बहन के साथ रहता था। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की बहन दुर्गा के पति की मौत के बाद अपनी मां और भाइयो के साथ पीहर में रहती है। वही कचरूलाल के पिता का करीब 15 साल पहले देहांत हो गया था।
मृतक कचरूलाल नायक के दो मोहित (12) ऋतिक (9) बेटे गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा चार व कक्षा 5 में पढ़ते है। दोनों बच्चो के कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज व कागजी प्रक्रिया पूरी करने के लिए बुधवार को पत्नी किरण के साथ जाकर फॉर्म भरा था।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*