PALI SIROHI ONLINE
रायपुर-रायपुर में एक मिनी कंटेनर की आगे खड़े ट्रेलर से भिड़ंत हो गई। हादसे में कंटेनर का केबिन पिचकने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना ब्यावर पिंडवाड़ा फोरलेन पर पिपलीया कलां के पास गुरुवार शाम 7 बजे की है।
रायपुर थानाप्रभारी जगदीश मीणा ने बताया कि सूचना मिली की रासियावास बावल जिला रेवाड़ी, हरियाणा निवासी मनजीत (40) पुत्र सज्जन सिंह एक पार्सल मिनी कंटेनर लेकर पाली से ब्यावर जिले की तरफ जा रहा था। इस दौरान पिपलीया कलां के पास एक ढाबे के पास मवेशी को बचाने के कारण कंटेनर की दूसरी लेन में जाकर ट्रेलर से भिड़ंत हो गई। हादसे में मिनी कंटेनर का केबिन पूरी तरह पिचक कर क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें ड्राइवर मनजीत बुरी तरह फंस गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को रायपुर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं हादसे के बाद फोरलेन पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से कंटेनर को सड़क से हटाकर राजमार्ग सुचारु कराया।
थाना प्रभारी मीणा ने मृतक मनजीत के परिजनों को सूचना दी है। आज परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।