
PALI SIROHI ONLINE
रायपुर-रायपुर ब्लॉक के कानुजा सेक्टर में स्वास्थ्य विभाग के सेक्टर हैल्थ सुपरवाइजर चेतन सिंह को एसीबी ने रिश्वत लेते ट्रैप किया है। चेतन सिंह ने एक आशा सहयोगिनी के क्लेम फॉर्म ऑनलाइन अपलोड करने के लिए 1500 रुपए की मांग की थी।
एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर अजमेर यूनिट ने यह कार्रवाई की। शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने ट्रैप की योजना बनाई। 17 जुलाई को जब आरोपी ने रिश्वत की राशि अपनी पैंट की जेब में रखी, टीम ने उसे पकड़ लिया।
यह कार्रवाई एसीबी अजमेर रेंज के डीआईजी कालूराम रावत के सुपरविजन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद के नेतृत्व में की गई। निरीक्षक मीरा बेनीवाल और उनकी टीम ने इस ट्रैप को सफल बनाया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के अनुसार, आरोपी से पूछताछ जारी है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।


