PALI SIROHI ONLINE
रायपुर-रायपुर उपखंड के मेसिया गांव से गुज़रने वाली सुकड़ी नदी में गुरुवार को पानी वेग बढ़ा तो ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ नदी की रपट पर पहुंचकर ढोल बजाकर चुनड़ी ओढ़ाई और नदी का स्वागत किया। इस दौरान लोग नदी के पानी मे झूमते नजर आए। महिलाओं ने मंगल गीत गाकर नदी के पानी का स्वागत किया।
ग्रामीणों ने बताया कि बुटिवास गांव से मौर्य एनिकट की रपट चलने से मेसिया में 17 अगस्त में नदी में धीमी गति से बह रहा था। दो दिन पहले गिरी में स्थित नंदा बांध ओवरफ्लो होकर रपट चलने से बांध का पानी मेसिया नदी में पहुंचने से नदी का वेग बढ़ गया। इस पर गुरुवार को सरपंच ममता नायक के साथ ग्रामीण बड़ी संख्या में नदी पर पहुंचकर स्वागत किया। इस दौरान बगदाराम सिरवी, फताराम, जीवाराम सिरवी, जयराम सिंगाड़िया, मोहन लाल सिरवी, धनराज सैन समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।