PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
रायपुर-पाली जिले में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी लोग रायपुर कस्बे में एक फैक्ट्री में काम करते थे। हादसा रविवार रात करीब 10 बजे रायपुर मारवाड़ थाना इलाके के हरिसागर के पास हुआ है।
रायपुर थाने के हेडकांस्टेबल मल्लाराम ने बताया- कार में सवार लोग रायपुर से धोली मगरी क्षेत्र की ओर जा रहे थे। अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर पलट गई। कार में सवार सभी 6 लोग लहूलुहान थे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना के बारे में पुलिस को बताया। इसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से ब्यावर अस्पताल पहुंचाया गया।
इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक सपनेष जोकि एक आईटी इंजीनियर है, वहीं दूसरा रहिताश जोकि मकैनिक है। इस हादसे में चार लोग विष्णु, विक्रम, अनुज और लोकेंद्र गंभीर घायल भी हुए हैं, उनका ब्यावर के अस्पताल में इलाज जारी है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि सभी लोग धोली मगरी स्थित एक फैक्ट्री में काम करते थे। दुर्घटनाग्रस्त कार से एक पिस्टल का कवर भी मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त किया है।