PALI SIROHI ONLINE
रायपुर-रायपुर मारवाड़ उपखंड के ब्यावर पिंडवाडा हाईवे पर झूठा बीगीची के पास रविवार देर शाम को सवा पांच बजे सब्जियों से भरी एक लोडिंग पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में दूदू के महला निवासी ड्राइवर के मामूली चोट आई है।
पुलिस ने बताया-दूदू के पास महला निवासी महेन्द्र (20) पुत्र गणेश चौमूं से पिकअप में हरी सब्जियां भरकर गुजरात जा रहा था। इसी दौरान रायपुर मारवाड़ उपखंड के ब्यावर पिंडवाड़ा फोरलेन पर झुठा बगीची के पास पहुंचने पर सामने अचानक कुत्ता आने से पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ड्राइवर को मामूली चोट आई है। हादसे से 50 मीटर पहले सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था।
सूचना पर रायपुर थाना पुलिस और टोल कंपनी की क्रेन मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से लोडिंग वाहन को सीधा करवाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा रखवाया है। हादसें के बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। पुलिस ने अन्य वाहनों को डायवर्ट कर एक तरफा यातायात सुचारू करवाया, ताकि जाम नहीं लगे।