PALI SIROHI ONLINE
रायपुर मारवाड़-रायपुर मारवाड़ उपखंड के झूठा गांव में गुरुवार सुबह एक महिला ने अपने पांच बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी। घटना में दो जुड़वां मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि महिला सहित तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी रायपुर उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
रायपुर थाने के एएसआई कैलाश नायक ने बताया कि आज सुबह करीब 10 बजे महिला सुमित्रा (30) अपने पांच बच्चे दीपू (5), दिव्या (3), काली (2) और 1 साल के जुड़वां नारू और प्रेम को लेकर कुएं में कूद गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जिसपर मैं और हेड कॉन्स्टेबल मलाराम मेघवाल समेत पुलिस जाप्ता मात्र 10 मिनट में मौके पर पहुंचा।
कुएं के पास खड़े तीन-चार व्यक्तियों की मदद से पहले महिला सुमित्रा को बाहर निकाला और मासूमों को कुएं में बनी सीढ़ियों पर बैठा दिया। बाहर निकालकर पांचों को रायपुर उप जिला अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद नारू और प्रेम को मृत घोषित कर दिया। दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए उप जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है।
एएसआई ने बताया कि फिलहाल महिला द्वारा यह कदम उठाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना के समय सुमित्रा का पति भाकर राम अपने मजदूरी के कार्य से ब्यावर गया हुआ था। परिजनों से सूचना मिलने पर ब्यावर से करीब 12:15 बजे रायपुर लौटा। सुमित्रा और भाकर राम की शादी करीब 9 वर्ष पहले हुई थी।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ कर घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और घायलों के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
