PALI SIROHI ONLINE
रायपुर-रायपुर मारवाड़ कस्बे के बस स्टैंड के पास मंगलवार शाम को एक युवक का अपने घर में पंखे से फंदे पर लटका शव मिला। परिजनों का कहना है कि युवक ने आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है।
थानाप्रभारी जगदीश मीणा ने बताया- जितेन्द्र सिंह (35)
मंगलवार शाम को अपने परिजनों के साथ घर पर था। कुछ देर बाद वह घर के एक कमरे में गया और पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने उसकी आवाज सुनी, तो वे दौड़कर कमरे का दरवाजा खोले और उसे फंदे से नीचे उतारकर सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर रायपुर थाने से एएसआई भंवरलाल चौधरी भी मॉर्च्यूरी पहुंचे और शव की वीडियोग्राफी करवाने के साथ ही घटनास्थल का मुआयना किया।
मृतक के परिजनों का कहना है कि अन्य परिजन रायपुर से बाहर हैं। उनके आने के बाद ही रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी और पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।