PALI SIROHI ONLINE
रायपुर,मारवाड़-बर थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहखेड़ा में सोमवार शाम एक घर में घुसकर लूट करने वाले सात आरोपियों में से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बर थानाधिकारी राजदीपेंद्र सिंह ने बताया कि फतेहखेड़ा निवासी गौरी देवी पत्नी गणपत सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि वह शाम को अपनी पुत्रवधू उषा और पौत्र रामदेव के साथ घर पर थी।
इसी दौरान छह से सात नकाबपोश लोग हथियार लेकर दीवार फांदकर घर में घुस आए हमारे साथ मारपीट कर सोने-चांदी के गहने और मोबाइल फोन छीन लिए, जाते-जाते धमकी देकर गए कि यदि पुलिस में रिपोर्ट दी तो जान से मार देंगे। घटना की सूचना मिलते ही बर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस टीमों ने गांव के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी और लोगों से जानकारी जुटाई। फुटेज में दिखेहुलिये और स्थानीय सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर सघन तलाशी शुरू की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों श्याम सिंह रावत, कालू सिंह रावत, लोकेश सिंह रावत, प्रताप सिंह रावत, अजयपाल सिंह और सानू सिंह रावत को गिरफ्तार कर लिया। सभी से पूछताछ जारी है। वहीं एक आरोपी की तलाश जारी है। लूट में इस्तेमाल किए गए हथियार और गहनों की बरामदगी कर ली गई है।
