PALI SIROHI ONLINE
रायपुर मारवाड़ (ब्यावर)-रायपुर के झूठा गांव में गुरुवार सुबह पांच बच्चों के साथ कुएं में कूदने वाली महिला को कोर्ट ने जेल भेज दिया। हादसे में महिला के जुड़वां दो बच्चों की मौत हो गई। तीन बच्चों और महिला को ग्रामीणों व पुलिस की मदद से बचा लिया गया था।
महिला ने गुरुवार को सुबह करीब 10:15 बजे 5 बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी थी। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल कुएं में उतरकर महिला व बच्चों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर रायपुर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने इस मामले में महिला सुमित्रा देवी को हिरासत में लिया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
रायपुर उपखंड के बर थाना प्रभारी पन्नालाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में महिला मानसिक रूप से परेशान लग रही है। घटना के बाद वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और महिला की मानसिक स्थिति से जुड़े तथ्यों को जुटाया जा रहा है।
