PALI SIROHI ONLINE
रायपुर मारवाड़-रायपुर मारवाड़ | रायपुर लूणी बांध पर डेढ़ फीट की चादर चल रही है। रायपुर लूनी बांध शुक्रवार की रात्रि में करीब 8:30 बजे ओवरफ्लो हो गया। जिसके कारण सूखी पड़ी रायपुर लूनी नदी में वेग से पानी बहने लगा। रायपुर बांध का पानी रायपुर के कुंडाल, पाबूर होते हुए रायपुर ग्राम को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाली लिंक रोड को भी पार कर गया है। पीछे से पानी का दबाव होने तथा शनिवार की शाम को बारिश होने से नदी पूरे वेग से बह रही है तथा इसका जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है।
रायपुर लूनी नदी के किनारे पर बसे गांवों के कुएं में जल स्तर बढ़ने की संभावना है। नदी आने पर कुंडाल, पाबूर तथा रायपुर में ग्रामीणों ने ढोल थाली बजा कर नृत्य किया एवं महिलाओं ने मंगल गीत गाए तथा चुनरी ओढ़ा कर नदी का स्वागत किया। रायपुर बांध ओवरफ्लो होने के बाद शनिवार की सुबह विधायक शोभा चौहान, उपखंड अधिकारी पूरण कुमार तथा रायपुर थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बांध पर पहुंच कर ओवरफ्लो का जायजा लिया तथा ग्रामीणों को पानी में नहीं उतरने की हिदायत दी। बांध पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।