PALI SIROHI ONLINE
रायपुर-रायपुर | मारवाड़ आकेली में मंगलवार को केसरिया कंवर महाराज के मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंदिर पर विशेष सजावट एवं रोशनी की गई। मेले में अल सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया जो देर शाम तक चलता रहा। परंपरागत ग्रामीण एवं आधुनिक वेशभूषा में सजे-धजे महिलाओं एवं पुरुषों ने केसरिया कंवर की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की।
सोमवार को केसरिया कंवर के नाम भजन संध्या का आयोजन किया। मंगलवार को गोगा नवमी के अवसर पर रायपुर के नया बस स्टैंड पर टेंपो टैक्सी यूनियन द्वारा जन सहयोग से गोगा महाराज के मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई और प्रसाद का वितरण किया।