PALI SIROHI ONLINE
रायपुर-रायपुर मारवाड़ में एक ज्वेलर को दो ठगों ने बातों में उलझाकर करीब तीस ग्राम सोना चोरी कर लिया। पीड़ित का कहना है कि दोपहर करीब तीन बजे दो युवक बच्चे के कड़े और पायजेब खरीदने आए थे। उन्होंने बातों ही बातों में दुकान में पॉलीथिन में रखी करीब तीस ग्राम गोल्ड कटिंग चोरी कर ली। इसके बाद बहाना बना कर चले गए। उनके जाने के बाद चोरी का पता चला।
चोरी की सूचना पर दुकान पर पहुंचे रायपुर थाने से एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया- कस्बे के झूठा गली में स्थित नंद किशोर सोनी (47) की सोने-चांदी की दुकान है। रविवार को भी वह अपनी दुकान में बैठकर काम कर रहा था। इसी दौरान, करीब सवा तीन बजे, दो बाइक सवार लोग आए और बच्चे के चांदी के कड़े और पायजेब खरीदने की बात कहकर कई आभूषण देखे। दो आभूषण पसंद आने के बाद, उन्होंने घर से रुपये लाने की बात कहकर दुकान से बाहर जाने का बहाना बनाया।
आभूषण दिखाने के दौरान, नंदकिशोर की नजरें चुराकर, बदमाशों ने करीब 30 ग्राम (तीन तोला) सोने के आभूषण के लिए इस्तेमाल होने वाले कटिंग मटीरियल की पॉलीथिन थैली चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए।
कुछ देर बाद जब नंदकिशोर को दुकान में कटिंग मटीरियल नहीं मिला, तो उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। कई ग्रामीणों ने कस्बे के मुख्य बाजार और मुख्य मार्गों पर बदमाशों का पीछा कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं मिले।
ज्वेलर्स की रिपोर्ट पर रायपुर थाने से एएसआई सुरेंद्र सिंह समेत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना का मुआयना किया। पुलिस कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर जांच में जुटी है।