PALI SIROHI ONLINE
पाली-रायपुर मारवाड़ उपखण्ड क्षेत्र में तेज बारिश से नदी नालों में पानी का बहाव तेज है। क्षेत्र की गुड़िया नदी में पानी के तेज बहाव के कारण गुरुवार को एक महिला व बच्ची सहित तीन लोग बह गए। कुछ दूरी तक बहने के बाद तीनों पानी के तेज बहाव के बीच कंटीली झाड़ियों में फंस गए। उन्हें लगभग छह घंटे बाद एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला। गुड़िया स्थित विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के पश्चात गुड़िया की कांकरिया ढाणी निवासी बाबूलाल पुत्र मिश्रीलाल नायक, उसकी पुत्रवधू कंकू पत्नी बगदाराम एवं भांजी रेखा पुत्री भूरालाल नदी से घर की ओर जा रहे थे।
गुरुवार सुबह हुई तेज बारिश के कारण नदी में पानी का बहाव तेज हो गया। जिसके कारण नदी के बीच पहुंचने पर तीनों का संतुलन बिगड़ गया और तेज बहाव में बहने लगे। कुछ दूरी तक बहने के बाद नदी के बीच उगी कंटीली झाड़ियों में अटक कर पानी के तेज बहाव के बीच फंसे रहे। ग्रामीणों ने पानी के बीच कुछ लोगों फंसे देख लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। सूचना पर रायपुर उपखंड अधिकारी पूरण कुमार तथा थानाधिकारी जगदीश प्रसाद पहुंचे। कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत और सोजत विधायक शोभा चौहान भी मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए जाने के बाद ब्यावर से एसडीआरएफ का दल पहुंचा। एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला।