PALI SIROHI ONLINE
रायपुर-बर थाना पुलिस ने 6 जनवरी को देवरी माता मंदिर के पास सड़क किनारे युवक का शव मिलने के मामले का खुलासा किया है। सीकर के नीमकाथाना क्षेत्र के मोदारस गांव के गंगाराम पुत्र देबूराम माली को गिरफ्तार कर किया गया है। आरोपी सीमेंट मिक्सर का कंटेनर चलाता है। दरअसल, पत्नी पर बुरी नजर डालने पर मजदूर ने टोका, तो ड्राइवर ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी।
ब्यावर एसपी श्यामसिंह चौधरी ने बताया-झाला की चौकी के पास देवरी माताजी मंदिर के पास हाईवे किनारे 6 जनवरी को एक युवक का शव मिला था। बर थाना प्रभारी राज दीपेंद्र सिंह की जांच में सामने आया कि गले पर चोट के निशान थे। मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में धौधर थाना क्षेत्र के चंद्रिका सहाराना बगदरी गांव के जीतू आदिवासी पुत्र रामदास के रूप में हुई।
जांच में सामने आया कि जीतू अपनी पत्नी पपीता के साथ ब्यावर के पास सीमेंट मिक्सर प्लांट में मजदूरी करता था। 5 जनवरी की रात दोनों कंटेनर के साथ ब्यावर सीमेंट मिक्सर फैक्ट्री में माल खाली कर वापस लौट रहे थे। कंटेनर ड्राइवर गंगाराम माली की बुरी नजर जीतू की पत्नी पर थी। जीतू ने ड्राइवर गंगाराम को टोका। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ, तो आरोपी ड्राइवर ने पत्नी के सामने ही जीतू का गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में शव लाकर बर के पास फेंक दिया।
आरोपी ने डरा-धमकाकर मृतक की पत्नी को अपने साथ ले गया और बाद में उसे उतार दिया। डरी-सहमी पत्नी 6 जनवरी को ब्यावर सदर थाने पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपी ड्राइवर गंगाराम को गिरफ्तार किया।