
PALI SIROHI ONLINE
रायपुर (ब्यावर)-रायपुर मारवाड़ उपखंड के फोरलेन पर एक वोल्वो बस रात 1:30 बजे खराब हो गई। बस जोधपुर से जयपुर जा रही थी। बिराटिया कला गांव के पास नेशनल हाईवे पर बस का इंजन अचानक बंद हो गया।
बस ड्राइवर हरि नारायण शर्मा ने बताया कि इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी। बस में सवार 25 यात्रियों को तत्काल दूसरी बस में शिफ्ट कर उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया।
बुधवार की देर शाम तक जोधपुर और अजमेर से दो मैकेनिक बुलाए गए। मैकेनिकों ने इंजन की खराबी को ठीक किया। इसके बाद बस को डिपो भेज दिया गया।