PALI SIROHI ONLINE
रायपुर-रायपुर मारवाड़ के पास माधेलाव ढाणी मार्ग पर सोमवार दोपहर करीब चार बजे सवारियों से भरी एक निजी बस अचानक बेक़ाबू होकर सड़क से नीचे खाई में जाकर पलट गई। हादसे में बस में सवार 5 यात्री चोटिल हो गए। सूचना पर रायपुर थाना प्रभारी जगदीश मीणा पुलिस जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस की मदद से रायपुर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। इधर घटना की जानकारी मिलने जैतारण डीएसपी रविंद्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बाद अन्य सवारियों को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सुरक्षित बस से बाहर निकाला गया।
थानाप्रभारी जगदीश मीणा ने बताया की मेड़ता से पाली जा रहीं एक निजी बस लांबिया रायपुर मेघ हाईवे पर लीलाम्बा टोल प्लाज को पार करने के बाद करीब 400 मीटर रायपुर की ओर अचानक बेकाबू होकर पलट गई। घटना के समय बस में करीब 30-35 यात्री सवार थे। चोटिल हुए यात्रियों के अलावा सुरक्षित सभी यात्रियों को अपने गन्तव्य स्थान के लिए अन्य वाहनों में रवाना किया गया इधर रायपुर थाने के हेड कॉन्स्टेबल मल्लाराम ने चोटिल हुए कुशालपुरा निवासी बानू (15) पुत्री शब्बीर कुरेशी, जसलिल (11) पुत्री इलियास कुरेशी, बानू (65) पत्नी यूसुफ कुरेशी, सायला (20) पत्नी दिलावर, आयशा (10) पुत्री शब्बीर का रायपुर में समय पर उपचार कराया गया। बस को क्रेन की मदद से खाई से निकालकर पुलिस सुरक्षा में रखवाया।हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बस में कई लोग मद्रास जाने के लिए निजी बस में बैठकर पाली जा रहे थे। चोटिल हुए पांच यात्री कुशालपुरा से बैठकर नाडौल जा रहे थे। जो पाली तक निजी बस में बैठकर जा रहे थे।