PALI SIROHI ONLINE
रायपुर-लोक देवता बाबा रामदेवजी के प्राकट्य दिवस भादवा की दूज पर गुरुवार को देश भर में बाबा के भक्तों ने बाबा के लिए पूजा अर्चना की। ब्यावर जिले के रायपुर उपखण्ड में स्थित बिराटिया खुर्द में भी रामदेवजी का प्राचीन मंदिर स्थित है।
जहां रामदेवरा के बाद दूसरा बाबा का सबसे बड़ा स्थान है। गुरुवार को हर वर्ग की तरह इस बार भी दूज को मंदिर परिसर व आसपास में मेले से माहौल रहा। भक्तों ने हाथ मे ध्वजा लेकर कोई पैदल तो कोई वाहनों में सवार होकर बिराटिया खुर्द गांव पहुंचकर पांच मंजिला भवन में विराजमान बाबा के प्रतिमा के आगे शीश नवाकर खुशहाली की कामना की। इस दौरान मंदिर पुजारी ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किए। सुबह से ही बाबा के लिए विशेष पूजा अर्चना कर महा प्रसादी का भोग लगाया गया। इस दौरान दिनभर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों से बचने के लिए पुलिस जाब्ता तैनात रहा।