PALI SIROHI ONLINE
रायपुर-रायपुर मारवाड़ उपखंड के पहाड़ी इलाकों में कई महीनों से भालू समेत जंगली जानवरों का भय बना हुआ है। जिसके चलते पहाड़ी इलाके के लोगो का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। शुक्रवार को घर से बाहर निकले एक मजदूर पर भालू ने हमला कर दिया। जिससे मजदूर गंभीर घायल हो गया।
घटना उपखंड के चिताड़ गांव के नया बेरा इलाके की है। जहां रहने वाले कालू काठात (48) पुत्र माना काठात सुबह अपने घर करीब 50 मीटर दूर शौच के लिए गया था। इसी दौरान भालू ने उसके हाथ पर हमला कर दिया। जिससे कालू घायल हो गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और कालू को बचाया। इस दौरान भालू जंगल की ओर भाग गया। गांव वाले निजी वाहन से कालू से ब्यावर शहर के अमृतकौर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां कालू का उपचार चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलने पर चिताड़ सरपंच इकबाल काठात भी घटना स्थल के बाद अस्पताल पहुंचे और घायल हाल जाने। सरपंच ने बताया-कालू काठात की आर्थिक स्थित दयनीय है। वह भेड़ बकरी चराकर घर का गुजारा करता है। ऐसे में सरकारी मदद कालू के लिए सहारा बन सकती है