PALI SIROHI ONLINE
रायपुर-रायपुर उपखंड समेत आसपास के गांवों में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। बारिश से रायपुर उपखंड के लुनी, झिलमिल, नंदा, भोमादा बांध समेत कई तालाबों में पानी की आवक हुई है। गिरी के नंदा बांध के अलावा सभी बांध ओवरफ्लो चल रहे है।
दो दिन हुई बारिश के बाद अब लुनी, झिलमिल, भोमादा बांध की रपट पर पानी का वेग बढ़ गया है। जिसके चलते नदियों में पानी का बहाव भी तेज हुआ है। गुड़िया गांव में पानी सड़क पर बनी रपट पर करीब 5 फीट तक चल रहा है। कानुजा, मेगड़दा, नानणा, सोड़पुरा, गुड़िया, समेत कई नदियों में पानी का बहाव बढ़ने से राहगीरों और वाहनों को नदी पार करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गिरी से नानणा जाने वाले मार्ग पर स्थित नदी से पहले ही निजी स्कूल के बच्चों से भरी एक बस सड़क किनारे मिट्टी में धंस गई। आगे नदी में पानी का बहाव होने से ग्रामीणों और राहगीरों ने छोटे बच्चों को गोद में लेकर नदी पार करवाई।
सबलपुरा का बोथिया तालाब टूटने से पानी सड़क पर आ गया। नानणा गांव में बारिश के कारण एक 100 साल पुराना मकान ढह गया। सरपंच प्रतिनिधि शौकत काठात ने मौका मुआयना कर मुआवजे की प्रक्रिया के लिए अधिकारियों को अवगत कराया है। सुबह से हुई बारिश से रायपुर कस्बे के मेला चौक में स्थित सड़कों पर पानी भर गया। बारिश के कारण आज कस्बे समेत कई गांवों में व्यापर प्रभावित रहा। लुनी नदी समेत अन्य जलभराव वाले इलाकों में पुलिस जाप्ता तैनात किया है।