PALI SIROHI ONLINE
रायपुर-ब्यावर जिले के जैतारण में स्थित बाबरा गांव के बांध में बहे युवक का शव मिल गया है। युवक अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था। इस दौरान पैर फिसलने वो पानी में बह गया। उसके दोस्तों ने उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक पानी के बहाव के साथ वो बह चुका था।
युवक मनीष (19) के दोस्तों ने परिजनों और रास थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया
युवक मनीष (19) के दोस्तों ने परिजनों और रास थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
रास थाना प्रभारी हुकम गिरी ने बताया- गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हमें सूचना मिली थी कि बाबरा गांव का रहने वाला मनीष (20) पुत्र अभयराज पैर फिसलने की वजह से बांध में पानी के साथ बह गया है। रेस्क्यू टीम के साथ हम मौके पर पहुंचे थे। युवक के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन वो नहीं मिला।
इसके बाद ब्यावर एसपी नरेंद्र सिंह चौधरी के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। रात 10 बजे तक एसडीआरएफ ने भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन युवक नहीं मिला। रात में तेज बारिश होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया था।
शुक्रवार सुबह 6 बजे से पंद्रह लोगों की टीम ने फिर से युवक का सर्च ऑपरेशन चलाया गया। ब्यावर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ भी शुक्रवार सुबह घटनास्थल पहुंचे और जानकारी ली। मौके पर तहसीलदार और रास थाना पुलिस और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
करीब 22 घंटे के सर्च के बाद दोपहर करीब 2:30 बजे एसडीआरएफ ने युवक का शव नदी से निकाल लिया है। युवक के शव को देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं।