PALI SIROHI ONLINE
रायपुर-रायपुर मारवाड़ उपखंड के बर थाना इलाके में शनिवार रात 12:30 बजे बजरी माफियाओं के दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस घटना में एक पक्ष के एक युवक को सिर में गंभीर चोटें आईं, जिसे बर के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया।
देर रात युवक ने बर थाने जाकर दूसरे पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बर थाना प्रभारी रोडू राम ने बताया कि गुड़िया निवासी तेजपाल, जो वर्तमान में ब्यावर में रहते हैं, ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि वह बर थाना क्षेत्र के पास एक प्लांट पर अपने व्यापारिक कार्य से गए थे। वापस लौटते समय अजय मेवाड़ा, नरपत सिंह और अन्य पर हमला करने का आरोप लगाया गया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि आरोपियों ने डंपर से उनकी स्कॉर्पियो कार को टक्कर मारकर जान से मारने का प्रयास किया। इस दौरान तेजपाल के सिर में गंभीर चोटें आईं और उनकी स्कॉर्पियो कार को भी नुकसान पहुंचाया गया।
पुलिस ने इस खूनी संघर्ष में शामिल वाहनों को जब्त कर लिया है और तेजपाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है।
वहीं, ब्यावर एसपी श्याम सिंह चौधरी के निर्देश पर पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया है। उल्लेखनीय है कि दिन ढलते ही उपखंड में अवैध बजरी खनन और परिवहन का काम धड़ल्ले से जारी है। बर में एक होटल के पीछे बजरी माफिया बड़े स्तर पर बजरी का स्टॉक भी कर रहे हैं। हालांकि, बर थाना पुलिस को मामले की जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई करने में अनजान बनी हुई है।