PALI SIROHI ONLINE
रायपुर-रायपुर मारवाड़ उपखण्ड के छोटा रुणिचा बिराटिया खुर्द में बाबा रामदेवजी मंदिर पर वार्षिक मेला लगता है। जिसकी सुरक्षा को लेकर मेला अधिकारी SDM पुरण कुमार सेन ने परिसर में गुरुवार देर शाम को मेला कमेटी के सदस्यों व सबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक ली।
बैठक में पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित करने, झूलों व अस्थाई दुकानों को मेला से पूर्व सुनिश्चित करने, मेले के दौरान राहगीरों को आवगमन में परेशानी नहीं हो इसके लिए PWD विभाग के अधिकारियों को सड़कों पर शुक्रवार शाम तक पेचवर्क करने, मेला परिसर में मेडिकल स्टाफ मंदिर परिसर के अंदर एवं बाहर अलग-अलग नियुक्त करने के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था उपलब्ध कराने, बिजली-पानी, पार्किंग व ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित पार्किंग से झाड़िया हटाने व निर्धारित पार्किंग शुल्क, मेले में जेब कतरो पर पुलिस कार्रवाई समेत आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस को नजर रखने व शांति व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए।।
बैठक में रायपुर तहसीलदार पुष्पेन्द्र पांचाल, बिराटिया खुर्द सरपंच देवा काठात, ग्राम विकास अधिकारी मनोज राव, बर थानाप्रभारी रोडू राम, BCMHO डॉ. राजबन्धु बिड़ला, PHED JEN प्रवीण गहलोत सहित मेला कमेटी के सदस्य पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।