PALI SIROHI ONLINE
रायपुर-रायपुर मारवाड़ उपखंड के बिराटिया खुर्द गांव स्थित बाबा रामदेवजी मंदिर पर सोमवार को मेला आयोजित किया गया। मेले में आसपास के गांवों और विभिन्न जिलों से आए श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में आकर पूजा-अर्चना की और खुशहाली की कामना की।
सोमवार को मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जिससे धर्मनगरी में आस्था का एक अनोखा माहौल बन गया। लोग हाथों में ध्वजा लेकर पैदल आए, जबकि कई श्रद्धालु दुपहिया वाहनों पर सवार होकर मेले में पहुंचे। मेले की सुरक्षा के लिए ब्यावर एसपी नरेंद्र सिंह चौधरी के निर्देश में कई थानों के पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। इसके अतिरिक्त, मेले में एक मेडिकल टीम भी कई जगहों पर तैनात रही।
मेले के दौरान मेलाधिकारी एसडीएम रायपुर, पुरण कुमार सैन ने पूरे दिन मेले के कंट्रोल रूम में रहकर आयोजन की निगरानी की। एसडीएम सैन की अध्यक्षता में मेला कमेटी ने सुरक्षा की दृष्टि से चाक-चौबंद व्यवस्था की निगरानी की।
भादवा में लगता है मेला
रायपुर मारवाड़ उपखंड मुख्यालय से करीब 18 किमी दूर स्थित बिराटिया खुर्द गांव में, पहाड़ों के पास लोक देवता बाबा रामदेवजी महाराज का प्राचीन मंदिर है। यह मंदिर 1593 में एक बनिए दल्ला सेठ को बाबा रामदेवजी द्वारा दिए गए पर्चे के बाद बनाया गया था, जैसा कि यहां के पुजारी और बुजुर्ग बताते हैं।
पुजारी के पूर्वजों को भी 1593 में रामदेवरा रुणिचा से लाया गया था और तब से उनकी पीढ़ी दर पीढ़ी बाबा के दरबार में सेवा करती आ रही है। हालांकि यहां सालभर भक्तों की भीड़ रहती है, लेकिन भादवा महीने में मंदिर में विशेष रूप से मेला लगता है। मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु पैदल चलकर बाबा के दरबार में पहुंचते हैं और शीश नवाकर खुशहाली की कामना करते हैं।