PALI SIROHI ONLINE
रायपुर-रायपुर मारवाड़ उपखंड के बर सीएचसी लोकेशन में तैनात 108 एम्बुलेंस में शुक्रवार को एक महिला ने नवजात को जन्म दिया। महिला का प्रसव उस समय हुआ, जब बर के अस्पताल स्टाफ ने प्रसूता को ब्यावर जिला मुख्यालय स्थित हाई सेंटर रेफर कर दिया था। फिलहाल, जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं।
रायपुर उपखंड के बिराटिया खुर्द निवासी सोहन काठात ने बताया कि उसकी बेटी निशा बानू (27) की शादी मसूदा के हराजपुरा गांव में हामिद काठात से हुई थी, और उनके दो बेटियां व एक बेटा है। चौथी डिलीवरी के लिए सोहन काठात अपनी बेटी को बिराटिया खुर्द लेकर आया था। शुक्रवार को अचानक प्रसव पीड़ा होने पर परिजन निशा को बर के सरकारी अस्पताल (पीएचसी) ले गए। वहां करीब 30 मिनट इंतजार करने के बाद अस्पताल स्टाफ ने मामले को गंभीर मानकर उसे ब्यावर जिला मुख्यालय स्थित हाई सेंटर रेफर कर दिया।
परिजन बर से 108 एम्बुलेंस में प्रसूता को लेकर रवाना हुए, और जब वे ब्यावर के पास पहुंचे तो निशा को प्रसव पीड़ा होने लगी। इस पर एम्बुलेंस के नर्सिंग स्टाफ प्यारचंद खटीक और एम्बुलेंस पायलट लव व्यास ने सूझबूझ से एम्बुलेंस को सड़क किनारे खड़ा कर महिला का साधारण प्रसव करवाया। एम्बुलेंस में निशा ने बेटे को जन्म दिया। इसके बाद प्रसूता और नवजात को राजकीय अमृतकौर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों स्वस्थ हैं।
यह बड़ी बात है कि जहां पीएचसी जैसे अस्पताल में स्टाफ ने गंभीर स्थिति मानकर हाई सेंटर रेफर किया, वहीं नर्सिंग स्टाफ ने सूझबूझ से साधारण डिलीवरी करवाई। इस पर प्रसूता के परिजनों ने एम्बू स्टाफ का धन्यवाद करते हुए उनकी सराहना की।