PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर। यात्रियों के अतिरिक्त यातायात के मद्देनजर रेल प्रशासन ने विभिन्न ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने अनुसार ट्रेनों में अतिरिक्त यातायात के मद्देनजर यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित ट्रेनों में अस्थाई अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं।
– ट्रेन 14707/14708, लालगढ़-दादर- लालगढ़ रणकपुर एक्सप्रेस में लालगढ़ से 1 से 28 फरवरी तथा दादर से 2 फरवरी से 1 मार्च तक 1 द्वितीय श्रेणी शयनयान
– ट्रेन 22977/22978, जयपुर-जोधपुर- जयपुर सुपरफास्ट में जयपुर और जोधपुर से 1 से 28 फरवरी तक 1 थर्ड एसी और 1 फर्स्ट मय सेकंड एसी
– ट्रेन 14801/14802, जोधपुर-इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से 1 से 28 फरवरी तथा इंदौर से 4 फरवरी से 3 मार्च तक 3 द्वितीय श्रेणी शयनयान
– ट्रेन 12465/12466, इंदौर-भगत की कोठी-इंदौर रणथंबोर सुपरफास्ट में इंदौर से 2 फरवरी से 1 मार्च तथा भगत की कोठी से 3 फरवरी से 2 मार्च तक 3 द्वितीय श्रेणी शयनयान
– ट्रेन 14854/14853, 14864/14863,
14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस में जोधपुर से 1 से 19 फरवरी तथा वाराणसी सिटी से 2 से 20 फरवरी तक 1 थर्ड एसी
– ट्रेन22483/22484, जोधपुर- गांधीधाम-जोधपुर सुपरफास्ट में जोधपुर से 1 से 26 फरवरी तथा गांधीधाम से 2 से 27 फरवरी तक 1 सेकंड एसी व 1 द्वितीय श्रेणी शयनयान
– ट्रेन 14807/14808, जोधपुर-दादर- जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से 2 से 28 फरवरी तथा दादर से 3 फरवरी से 1 मार्च तक 2 थर्ड एसी, 2 द्वितीय श्रेणी शयनयान और 1 थर्ड एसी इकोनॉमी -20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी सुपरफास्ट में भगत की कोठी से 3 से 27 फरवरी तथा दादर से 4 से 28 फरवरी तक 2 थर्ड एसी, 2 द्वितीय श्रेणी शयनयान और 1 थर्ड एसी इकोनॉमी
– ट्रेन 20485/20486, जोधपुर- साबरमती जोधपुर सुपरफास्ट में जोधपुर से 1 से 28 फरवरी तथा साबरमती से 3 फरवरी से 2 मार्च तक 1 थर्ड एसी व 2 द्वितीय श्रेणी शयनयान
– ट्रेन 20492/20493, साबरमती- जैसलमेर-साबरमती सुपरफास्ट में साबरमती से 1 से 28 फरवरी तथा जैसलमेर से 2 फरवरी से 1 मार्च तक 1 थर्ड एसी व 2 द्वितीय श्रेणी शयनयान
– ट्रेन 14888/14887, बाड़मेर ऋषिकेश बाड़मेर एक्सप्रेस में बाड़मेर से 1 से 28 फरवरी तथा ऋषिकेश से 3 फरवरी से 2 मार्च तक 1 द्वितीय श्रेणी शयनयान
– ट्रेन 20475/20476, बीकानेर-पुणे- बीकानेर सुपरफास्ट में बीकानेर से 3 से 24 फरवरी तथा पुणे से 4 से 25 फरवरी तक 1 द्वितीय श्रेणी शयनयान
– ट्रेन 12463/12464, दिल्ली सराय रोहिल्ला -जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला राजस्थान संपर्क क्रांति सुपरफास्ट में दिल्ली सराय रोहिल्ला से 5 से 26 फरवरी तथा जोधपुर से 6 से 27 फरवरी तक 1 थर्ड एसी और दो द्वितीय श्रेणी शयनयान
– ट्रेन 20481/20482, भगत की कोठी- तिरुचिरापल्ली-भगत की कोठी हमसफ़र सुपरफास्ट में भगत की कोठी से 5 से 26 फरवरी तथा तिरुचिरापल्ली से 8 फरवरी से 1 मार्च तक 1 द्वितीय श्रेणी शयनयान
– ट्रेन 22497/22498, श्रीगंगानगर-तिरुचिरापल्ली-श्रीगंगानगर हमसफर सुपरफास्ट में श्रीगंगानगर से 3 से 24 फरवरी तथा तिरुचिरापल्ली से 7 से 28 फरवरी तक 1 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।