PALI SIROHI ONLINE
रेलमगरा-ग्राम पंचायत चौकड़ी स्थित होटल में मारपीट करते हुए जातिगत अपमानित करने पर बुधवार सुबह फरार आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया। थानाधिकारी प्रभुसिंह चुंडावत ने बताया कि चौकड़ी निवासी बजरी माफिया पवनसिंह 25 पुत्र गोपालसिंह रावणा राजपूत को मारपीट और जातिगत अपमानित करने के चलते एसटी एससी एक्ट में मीरा रोड मुंबई से गिरफ्तार किया।
आरोपी के खिलाफ 5 अक्टूबर को चौकड़ी निवासी डालचंद पुत्र बद्रीलाल सालवी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि पवनसिंह आए दिन होटल पर आता व खाना खाकर चला जाता व रुपए नहीं देता, खाने के रुपए मांगने पर जातिगत गाली गलौच कर मारपीट एवं जान से मारने की धमकियां दी। जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।