PALI SIROHI ONLINE
रड़ावा बाली में स्थापित हुई 700 किलो की 6 फिट वीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा अनावरण होगा 12.12.25
रड़ावा बाली में आज महाराणा प्रताप सेवा समिति बाली के तत्वाधान में 12.12.25 के अनावरण कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए वीर दुर्गादास जी राठौड़ की प्रतिमा स्थापित की गई। आयोजक नरेन्द्र परमार ने बताया कि स्मारक अनावरण को देखते हुए 700 किलो की प्रतिमा रात्रि 10.00 बजे ढोल नगाड़ों एवं मंत्रोच्चार के साथ वीर दुर्गादास जी की प्रतिमा स्थापित की गई। प्रतिम क्रेन द्वारा स्थापित की गई। प्रतिमा को पंडित प्रकाश ने विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ स्थापित कराई।इस दौरान चुन्नीलाल चौधरी, वनाराम चौधरी, भेरू सिंह सोलंकी, सुरेश कंसारा, मनीष टेलर, नैनाराम सीरवी, रघु सीरवी, अमित देवगन, परवीन गोस्वामी, अमित माथुर, हिमांशु सोनी, नरेश वर्मा,ओम् वैष्णव, धनपाल, जयेश कुमावत, भावेश मारू, धीरज चारण, हनवंत सिंह चौहान, दौलत सिंह राठौड़ ,ओम वैष्णव,अजय पूरी,चंदू बिरावत ,शंकर माली एवं नगर के सदस्य उपस्थित रहे
