PALI SIROHI ONLINE
बाबरा-रास थाना क्षेत्र के ओडावास सरहद में शाम खेत में स्थित पानी की डिग्गी (खेत-तलाई) में डूबने से मा व मासूम बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने मृतका मां व बेटी के दोनों शव को डिग्गी से निकालकर रास सीएचसी केंद्र स्थित मोर्चरी में रखवाए। रास थाना पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के ओडावास सरहद में अमरपुरा निवासी प्रियांशी (6) पुत्री भगवान राम व उसकी मां आरती (30) पत्नी भगवान राम की घर से कुछ दूर ही खेत स्थित पानी से भरी डिग्गी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। पुलिस व ग्रामीणों ने बताया कि मां आरती पास स्थित खेत से चारा काटते समय उसकी पुत्री प्रियांशी खेलते समय खेत से ओझल हो गई। मासूम बेटी को ढूंढ़ने के लिए मां इधर उधर दौड़ी तो मासूम बेटी प्रियांशी कुछ दूर पानी से भरी डिग्गी में दिखी।
यह देख आरती बेटी कोबचाने डिग्गी में उतर गई। इसी दौरान डूबने से मां व बेटी दोनों की मौत हो गई। इस सूचना पर आनन्दपुर कालू थाना क्षेत्र से उपनिरीक्षक दीपाराम मौके पर पहुंचे। लेकिन हल्का क्षेत्र रास थाना में होने पर आनन्दपुर कालू थाना पुलिस ने रासथाना पुलिस को इसकी सूचना दी। इस पर रास थाने कार्यवाहक थानाप्रभारी राजकुमार सैनी व एएसआइ रोहिताश कुमार मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतका मां व बेटी के शव डिग्गी से बाहर निकलवाकर रास सीएचसी स्थित मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर रविवार को दोनों शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।
