PALI SIROHI ONLINE
बाली। पुनाडिया में वॉलीबॉल विजेता मुण्डारा,उपविजेता मिरगेश्वर,फुटबॉल विजेता सेसली उपविजेता लालराई
36वी डॉ. भीमराव अम्बेडकर एससी/एसटी ब्लॉक स्तरीय फुटबॉल-वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
निकटवर्ती पुनाडिया गाँव में 36वी डॉ. भीमराव अम्बेडकर एससी/एसटी ब्लॉक स्तरीय फुटबॉल-वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता के वॉलीबॉल विजेता मुण्डारा, उपविजेता मिरगेश्वर, फुटबॉल विजेता सेसली उपविजेता लालराई रही।
कार्यालय प्रभारी रूपाराम भाटी ने बताया कि 36 वी डॉ. अंबेडकर खेलकूद प्रतियोगिता में फुटबॉल की 17 टीम एव वॉलीबॉल की 43 टीमो ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर महावीर सिहं, रतनसिंह, भलाराम सरेल, मिरगेश्वर सरपंच छेल सिंह चौहान, हंजाबाई देवासी, प्रशान्त मेघवाल, हरजीराम, साकलाराम देवासी भटुन्द सरपँच प्रतिनिधि मालाराम देवसी ने सराहना भी की।
वॉलीबॉल में विजेता मुण्डारा, उपविजेता मिरगेश्वर, फुटबॉल विजेता सेसली उपविजेता लालराई रही। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष का जितेन्द्रपाल अवार्ड बेस्ट प्लेयर फुटबॉल के लिए दीपक कुमार असारसा सेसली को तथा बेस्ट प्लेयर वॉलीबाल के लिए वरुण राठौड़ मिरगेश्वर को दिया गया। वॉलीबॉल बेस्टप्लेयर वरुण राठौड मिरगेश्वर, मगंल भाटून्द,गौरव मेन्शन मुण्डारा,नरेश बावल मुण्डारा, फुटबॉल बेस्टप्लेयर राहुल लोंगेशा,मुकेश मीणा सेवाड़ी,दिपक कुमार सेसली, राजेन्द्र परमार मुण्डारा, बेस्टगोलकिपर केलाश लोंगेशा रहे।
इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश परमार, मिर्गेश्वर सरपंच छैलसिंह चौहान, भाटूण्ड सरपंच मालाराम देवासी, हंसाराम लोंगेशा, रमेश सरेल बारवा, मुलाराम भटनागर, नरेश परिहार, हीराराम लोंगेशा, कैलाश लोंगेशा, कैलाश लोगेंशा, प्रकाश नाथ, मुकेश मीणा, गजेन्द्र सरेल, विक्रम सरेल भी उपस्थित रहे।