PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल बाली चामुंडेरी
बाली। पुनाडिया गाँव में 36वी डॉ. भीमराव अम्बेडकर एससी/एसटी ब्लॉक स्तरीय फूटबाल-वोलीबाल खेलकूद प्रतियोगिता का षुभारम्भ विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिंह राणावत ने किया इस दौरान रानावत ने कहा खिलाड़ियों को खेल प्रतिभा दिखाने के लिए इस तरीके की प्रतियोगीताए महत्वपूर्ण है, उन्होंने कहा कि बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत बने निर्देशन में हर् पंचायत स्तर पर खेल मैदान बने है, ओर कोई पंचायत वंचित रह गई हो तो उसकी जानकारी विधायकजी या मुजे अवगत कराएं, उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही
उपखण्ड अधिकारी मावली रमेश सीरवी, रतनसिंह पुनाडिया, विक्रमसिंह राणावत, विजयराज बावला, कोट सरपंच हंजाबाई, देवासी,जगदीश चोधरी उप जिला प्रमुख,समाजसेवी साकलाराम देवासी, ए. एस .आई. पुखराज चौधरी , मोहनलाल बावल प्रधानाचार्य आदि के सानिध्य में खेल झण्डारोहण कार्यक्रम के साथ फुटबाल का पहला मैच जादरी व पुनाडिया के बीच पहला मैच हुआ । जिसमें पुनाडिया विजयी रहा। उपखण्ड अधिकारी मावली रमेश सीरवी ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी स्वस्थ जीवन के लिए जरुरी है, स्वस्थ शरीर से मानसिक विकास के साथ संतुलित जीवन की प्रेरणा मिलती है। निर्णायक के रूप में भीखाराम बावल, पुराराम राठौड, पुष्कर भाटून्द, मंगल मीणा, नरेश बावत्न, चुन्नीलाल रमेशा, महेन्द्र सरेल, प्रशान्त मेघवाल, गणपत सिह, राजेन्द सिंह,दिनेश रावल, बलविर सिंह, अनिरूद सिंह, कार्यालय कर्मी रूपाराम भाटी, मुलाराम भटनागर, नरेश परिहार, मंचसचालन रमेश सरेल का सहयोग रहा।
दुःखद विज्ञापन