PALI SIROHI ONLINE
अगस्त का महीना छुट्टियों से भरा है। स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन के बाद अब फिर से अगस्त के आखिरी सप्ताह में छुट्टियों का तोहफा मिलने वाला है। अगस्त 2024 में कई पब्लिक हॉलीडे हैं। अब 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सरकारी दफ्तरों और सभी सरकारी स्कूल समेत प्राइवेट स्कूलों में भी छुट्टी रहेगी। बता दें कि 24 और 25 अगस्त को क्रमश: वीकएंड की छुट्टी और अगले दिन जन्माष्टमी की सरकारी छुट्टी का फायदा उठाकर आप तीन दिन की फैमिली ट्रिप प्लान कर सकते हैं। अगर आप एक छोटी और रिफ्रेशिंग ट्रिप की योजना बना रहे हैं तो यह मौका आपके लिए है। आप 24, 25 और 26 अगस्त की छुट्टियों का लुफ्त उठा सकते हैं।
कैसे करें ट्रिप प्लान
24, 25 और 26 अगस्त… इन तीन दिनों की छुट्टी आपको रोजमर्रा की भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर ले जाकर शांति और सुकून के कुछ पल बिताने का मौका देगी। अपनी फैमिली के साथ इसका आनंद उठाने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दें। 26 अगस्त की सरकारी छुट्टी का सही तरीके से इस्तेमाल कर आप नई जगहों की सैर कर पाएंगे। साथ ही फैमली ट्रिप प्लान कर आप खुद को भी काम के बोझ से दूर कर पाएंगे। कुछ समय के लिए तरोताजा महसूस कर पाएंगे।
ऐसे करें फैमिली ट्रिप की तैयारी
फैमिली ट्रिप प्लान करने से पहले कई चीजों को ध्यान में रखना जरूरी है। जैसे – सुरक्षा और सारी जरूरी चीजों का इंतजाम। ऐसे में हम यहां आपको फैमिली ट्रिप की तैयारी करने के कुछ उपाय बता रहे हैं।
ट्रैवल बुकिंग
फटाफट ट्रैवल बुकिंग कर लें ताकि यात्रा के दिन कोई दिक्कत नहीं आए। यह भी सुनिश्चित करें कि आपका टिकट कन्फर्म हो।
जरूरी सामान
यात्रा के दौरान हल्के और जरूरी सामान लें। अगर आप धार्मिक स्थल पर जा रहे हैं तो विशेष रूप से पूजा सामग्री भी साथ रखें। अपना और अपनों का आधार कार्ड भी रख लें। ध्यान रहे कि कैश जितना आवश्यक हो उतना ही रखें, इससे चोरी का डर कम रहेगा।
ट्रैवल इंश्योरेंस
फैमिली ट्रिप पर जाने से पहले इंश्योरेंस लेना अच्छा रहेगा ताकि किसी भी अनहोनी की स्थिति में आप नुकसान से बच सकें।