PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी
जयपुर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में दो भाइयों को डूबने से बचाने के लिए कूदा तीसरा भाई,तीसरा भाई द्वारा दो भाइयों को बचाने के लिए डाली जान जोखिम में तीसरे भाई की भाइयों को बचाने की कोशिश सफल नहीं हो पाई पर खुद भी मौत व जिंदगी से अस्पताल में जूझ रहा है
प्रतापगढ़ की छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र के बरवाड़ा गुर्जर गांव में दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई गांव में गणपति विसर्जन के कार्यक्रम में सम्मिलित होने गए थे इस दौरान दोनों चचेरे भाई शुभम और हिमांशु की पानी में डूबने से मौत हो गई वहीं इनको बचाने के लिए पानी में कूदा तीसरा भाई कृतेश दो भाइयों को बचा तो नहीं पाया परंतु वह खुद भी पानी में कूदने के बाद कृतेश को अचेत हालत में लोगों ने निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है