PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ में थ्रेसर मशीन में फंसने से किसान की मौत हो गई। खेत में सोयाबीन निकालते समय किसान का हाथ थ्रेसर मशीन में फंसा और फिर पूरा शरीर मशीन में चला गया। थ्रेसर के रोलर में फंसने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई।
इस दौरान किसान की पत्नी, पिता और भाई और 2-3 अन्य लोग खेत में मौजूद थे। लोगों ने शव को थ्रेसर से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। हादसा धमोतर थाने के भेरू घाटी में हुआ।
थ्रेसर मशीन में हाथ फंसा और फिर पूरा शरीर चला गया मृतक के बड़े भाई हरलाल ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे गांव से 500 मीटर दूर खेत में सोयाबीन निकलवाने गए थे। इसके लिए थ्रेसर मशीन किराए पर मंगवाई थी। इस दौरान खेत में परिवार के 5-6 लोग थे। उसका भाई प्रभुलाल (28) थ्रेसर में सोयाबीन की फसल डाल रहा था।
हरलाल ने बताया- सोयाबीन की फसल के साथ आ रही मिट्टी के कारण मशीन बार-बार बंद हो रही थी। मशीन ने फसल खींचना बंद किया तो प्रभुलाल ने धक्का देकर फसल को मशीन में डालने की कोशिश की। इसी दौरान मशीन ने झटके से फसल को खींचना शुरू कर दिया। तभी प्रभुलाल का हाथ थ्रेसर में चला गया और फिर पूरा शरीर अंदर चला गया। शरीर रोलर में फंसने के बाद झटके से मशीन बंद हो गई और तेज आवाज आई।
मृतक के भाई ने बताया- भाई के थ्रेसर मशीन में जाने पर परिवार के लोग चिल्लाए तो पास के खतों से लोग भागकर मौके पर आए। थ्रेसर मालिक ने मशीन को खोला तो प्रभुलाल का शरीर रोलर में फंसा हुआ था। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद प्रभुलाल के शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
भाई की रिपोर्ट के आधार पर कर रहे जांच
एएसआई दीपक कुमार शर्मा ने बताया- सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभुलाल का शव थ्रेसर के अंदर पूरी तरह चला गया था। घटना के बारे में जानकारी लेकर शव को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल की मॉच्र्युरी में भिजवाया और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई ने रिपोर्ट दी है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है।
बच्चों के अलावा परिवार के सभी लोग थे खेत पर जानकारी के प्रभुलाल के घर में पिता, बड़ा भाई, पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है। उसकी मां की मौत हो चुकी है। परिवार के सभी लोग खेती कर गुजारा करते हैं। हादसे के समय बच्चों के अलावा सभी लोग खेत पर ही थे।