PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ में अपराध मुक्त माहौल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए 10 कुख्यात अपराधियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में की गई है। जिसमें प्रमुख रूप से हत्या, लूट, डकैती, चोरी और गैंगरेप जैसे गंभीर अपराधों में शामिल अपराधियों को निशाना बनाया गया है।
जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई
इस अभियान के तहत पट्टी, अंतू और लीलापुर थाना क्षेत्रों से अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने स्पष्ट किया कि जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत अपराधियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
इस कार्रवाई से जिले के अपराधियों के बीच भय का माहौल बन गया है। जिन अपराधियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उनमें प्रमुख रूप से अजमल, मो. शहबाज, तैय्यब उर्फ जान, गैंग लीडर वसीम खान, मकबूल हुसैन, सोनू, अब्दुल कलाम, समरजीत वर्मा, अनिल वर्मा और अनुज वर्मा शामिल हैं।