PALI SIROHI ONLINE
लालगंज, प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ के लालगंज तहसीलदार के विदाई समारोह में राजस्व कर्मियों द्वारा ऑर्केस्ट्रा की नृत्यांगना के साथ अश्लील डांस करने के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई की है। तहसील परिसर में हुए फूहड़ता का मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने 3 राजस्व कर्मियों को सस्पेंड करते हुए जांच बैठा दी है। इसी मामले में अब पुलिस ने 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रशासन की लगातार कार्रवाई से तहसील कर्मचारियों में खलबली मच गई है।
अधिवक्ता संघ की तरफ से हुआ था आयोजन
लालगंज तहसील परिसर में मंगलवार को रिटायर्ड तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। विदाई समारोह में एसडीएम नैंसी सिंह, सीओ रामसूरत सोनकर समेत कई अधिकारी शामिल हुए थे। इसका आयोजन संयुक्त अधिवक्ता संघ की ओर से किया गया था। विदाई समारोह में देर शाम ऑर्केस्ट्रा के नृत्यांगनाओं का कार्यक्रम शुरू हो गया।
नृत्यांगनाओं के लटके झटके देख तहसील के राजस्वकर्मी भी खुद को रोक नहीं सके। राजस्व कर्मियों ने ऑर्केस्ट्रा की नृत्यांगनाओं के साथ जमकर ठुमके लगाए। बुधवार को सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने पर डीएम संजीव रंजन सख्त हो गए और उन्होंने लालगंज एसडीएम को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
तीन राजस्वकर्मी हुए थे सस्पेंड
बृहस्पतिवार को वायरल वीडियो में अश्लील डांस के मामले में लेखपाल संघ के अध्यक्ष केके सरोज, लेखपाल संजय यादव और अमीन बृजेंद्र प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया। एसडीएम ने नायब तहसीलदार पंकज कुमार के नेतृत्व में अन्य दोषी कर्मचारियों की जांच के लिए टीम बना दिया।
छानबीन में जुटी पुलिस
उधर प्रशासनिक कार्रवाई से राजस्व कर्मी परेशान थे कि बृहस्पतिवार की देर रात लालगंज पुलिस ने भी शिकंजा कस दिया। सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार यादव की तहरीर पर तीनों निलंबित राजस्व कर्मी समेत 25 अज्ञात के खिलाफ अश्लील डांस के मामले में मुकदमा लिखा गया।
शुक्रवार की सुबह इसकी जानकारी हुई तो राजस्व कर्मियों के होश उड़ गए। पुलिस और प्रशासन की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इस मामले में लालगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव ने बताया कि तीन नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
तहसीलदार की विदाई पर नचाई डांसर: अध्यक्ष भी नाचे, DM ने जारी किया नोटिस