PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के कोपा गांव में स्कूल से घर लौट रही 15 वर्षीय छात्रा को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल छात्रा को सीएचसी अमरगढ़ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक छात्रा के पिता घनश्याम यादव ने बताया कि उनकी बेटी सेजल (15) कक्षा 10 की छात्रा थी। बुधवार को वह अपनी साइकिल से स्कूल से घर लौट रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। सीएचसी अमरगढ़ ले जाते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। धनश्याम यादव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी बाइक चालक की गिरफ्तारी की मांग की है। देवसरा पुलिस ने बताया कि आरोपी बाइक चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।