PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ की आसपुर देवसरा पुलिस ने करीब दो माह पूर्व अपहृत किशोरी को बरामद करते हुए अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है, जबकि किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भिजवाया गया है।
प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा इलाके के एक गांव की नाबालिग लड़की को पड़ोस गांव का युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया था। परिजनों ने किशोरी की काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। मामले में परिजनों की तहरीर पर आसपुर देवसरा पुलिस ने बीते 13 अगस्त को अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस किशोरी की तलाश में लगी थी।
रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इलाके के दयालगंज नहर पुलिया के पास से किशोरी सहित अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी देवसरा आसपुर के केकरपुर गांव निवासी सचिन गौतम को जेल भेज दिया है। वहीं किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। SO संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।