PALI SIROHI ONLINE
पाली-प्रजापति युवा प्रवासी संगठन की ओर से प्रजापति प्रवासी संस्थान श्रीयादे माता मंदिर कृष्णा नगर की 11वीं वर्षगांठ महोत्सव बुधवार को मनाया जाएगा। बुधवार को प्रजापत कुम्हार समाज का दूसरा जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह होगा। सह कोषाध्यक्ष अशोक राठौलिया ने बताया कि वर्षगांठ महोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को प्रजापत समाज की ओर से महिला सत्संग हुआ। महिलाओं ने श्रीयादे माता के ओतप्रोत भजन गाकर आराधना की। भजन की स्वर लहरियों पर नृत्य किया। मंदिर अध्यक्ष मोहनलाल नगरिया व प्रजापति युवा प्रवासी संगठन के अध्यक्ष लक्ष्मण कवाड़िया ने बताया कि सत्संग में बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं ने भाग लिया।
बुधवार सुबह 6.30 बजे मंदिर में हवन किया जाएगा, इसके बाद शिव कॉलोनी से कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो कृष्णा नगर पुलिस लाईन स्थित श्रीयादे मंदिर पर संपन्न होगी। इसके बाद मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण होगा। प्रतिभाओं व भामाशाहों का सम्मान होगा। अंतिम में महाप्रसादी होगी। इसका लाभ सोहनलाल रावरिया शिव कॉलोनी ने लिया। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मनोहर ब्रांधना, उमेश साबलिया, राजेंद्र सारडीवाल, ओमप्रकाश मुलेरा, किशन ब्रांधना सहित कई समाजबंधु जुटे हैं।
