PALI SIROHI ONLINE
जगदिश सिंह गहलोत नारलाई
विकास अधिकारियों की तबादला सूची,रायपुर पाली जसवंतपुरा रानी सरनाउ खारची रोहट पिण्डवाड़ा जैतारण रेवदर सहित 131 अधिकारियों के तबादले, पढ़े खबर में सलग्न सूची में
राज्य सरकार ने लम्बे समय से रिक्त पड़े देसूरी विकास अधिकारी के पद पर विक्रमसिंह राजपुरोहित को लगाने के आदेश किया है। गौरतलब कि राज्य सरकार ग्रामीण एवं पंचायत राज विभाग द्वारा 131 विकासअधिकारियों का स्थानांतरण किया है पूर्व में देसूरी रह चुके विकास अधिकारी विक्रमसिंह राजपुरोहित को लंबे समय से रिक्त पड़े पद पर लगाने के आदेश किए हैं