PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-नगर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला मैदान के पास दर्जन भर दबंगों ने युवक की लात घूसों से पिटाई कर दी, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक माता रानी पांडाल से दर्शन कर लौट था। वह भारत मिलाप देखने पहुंचा था तभी अचानक पीछे से दबंगों ने पिटाई कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक जब चिलबिला से निकल रहा था तो रामलीला मैदान के पास कुछ अज्ञात दबंगों ने युवक को लात-घूंसे से पीट दिया। जब तक युवक कुछ समझ पाता हमलावर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग घायल युवक को तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे।
लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
लोगों ने युवक को अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसके सिर में गंभीर चोट की पुष्टि की और उसका उपचार चल रहा है। घटना बीती रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।