PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़ (उदयपुर)-प्रतापगढ़ में तस्कर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में तस्कर के पैर में गोली लग गई। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद तस्करी में शामिल तीन तस्करों को पकड़ा गया है। जिनसे 18.50 लाख की नगदी, कार एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एमडी ड्रग्स बरामद किए गए है। घटना रविवार रात करीब 1 बजे की है।
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि कोतवाली थाना अधिकारी दीपक बंजारा को ड्रग्स तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना पर बांसवाड़ रोड पर सेंट पॉल स्कूल के पास नाकाबंदी की गई। इस दौरान आमिर खान पठान हथियार और मादक पदार्थ की सप्लाई करने जाता हुआ दिखाई दिया।
पुलिस को देखकर आमिर खान ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आमिर खान के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आमिर खान के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और करीब 10 लाख रुपए कीमत की एमडी ड्रग्स बरामद की।
घायल तस्कर आमिर खान ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो देवल्दी निवासी शाहरुख पठान को हथियार और मादक पदार्थ की सप्लाई करने जा रहा था। पूछताछ के बाद रविवार सवेरे करीब 5 बजे पुलिस ने एमडी सप्लायर गुल बादशाह पठान को गिरफ्तार कर 16 लाख रुपए बरामद किए। इसके अलावा पाली के मारवाड़ जंक्शन से तीन और तस्कर शाहिद खान, जुनैद खान और आबिद खान को भी गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक कार और ढाई लाख रुपए की नकदी बरामद की गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।