PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ में हथिगवां थाना क्षेत्र के बेंती गांव निवासी और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में तैनात जवान समय नाथ सरोज की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। जवान की पत्नी अरुण कुमारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और इंसाफ की गुहार लगाई है।
अरुण कुमारी का आरोप है कि कुंडा कोतवाली क्षेत्र के रजनपुर बाइपास स्थित उनके प्लॉट पर शिव पूजन यादव और सुरेंद्र प्रताप यादव ने कब्जा करने की कोशिश की। 15 सितंबर को जब अरुण मौके पर पहुंची, तो आरोपियों ने न सिर्फ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अपशब्द कहे, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। अरुण कुमारी ने बताया कि दबंग जेसीबी और ट्रैक्टर से उनकी जमीन के सामने मिट्टी डालकर रास्ता बना रहे थे।
सेना का जवान बेबस, पुलिस से न्याय की गुहार
अरुण के पति समय नाथ सरोज वर्तमान में चीन बॉर्डर पर तैनात हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी कर पुलिस और प्रशासन से न्याय की अपील की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी पत्नी को इंसाफ नहीं मिला, तो वे और उनकी पत्नी विधानसभा के सामने आत्मदाह करेंगे।
यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का मामला सामने आया है। 2020 में भी आरोपियों ने समय नाथ सरोज की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी और तब भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। कुंडा कोतवाल सतेंद्र सिंह का कहना है कि उन्हें तहरीर मिल गई है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।